
ऊमरी-उरई । नगर पंचायत में निर्माणाधीन कान्हा गोशाला का शिलान्यास रविवार को समारोहपूर्वक क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने किया ।
विधायक ने कहा कि गो और गंगा भारतीय संस्कृति के मूलाधार हैं । इसलिये उनकी पार्टी की सरकार गो वंश के संरक्षण में कोई कसर नहीं उठा रखेगी । चेयरमैन रेखा देवी , अधिशाषी अधिकारी उत्तम वंशवार , अवर अभियंता आर के द्विवेदी , समर सेंगर धर्मेंद्र राजावत मुन्नीलाल यागिक डॉ गोंविन्द समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेंगर विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही, बबलू सेंगर, चेयरमैन प्रतिनिधि मोनू खटीक, पप्पू कुशबाहा आदि भी उपस्थित रहे ।






Leave a comment