सिरसा कलार –उरई । थाना परिसर में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। होली के त्योहार पर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील के साथ उन्होने  चुनावी आचार संहिता का पाठ  में प्रधान सहित क्षेत्र के लोगो को पढ़ाया ।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा होली दहन के स्थलों की जानकारी ली ।  आचार संहिता की जानकारी दे कर इसकी लक्ष्मण रेखा पार न करने की नसीहत उपस्थित लोगों को दी । उन्होने कहा कि इस दौरान उनकी निगाह अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर रहेगी और उनके साथ कठोर कार्रवाई में कोई रहम नहीं किया जायेगा ।

उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले अपुष्ट और भड़काने वाले पोस्ट शेयर करने की गलती न करें । यह नादानी आप के लिए मुसीबत बन सकती है ।

ग्राम प्रधानों से उनके गाँव के विवादों और समस्याओ की जानकारी भी ली और किसी पार्टी बंदी व  वाद विवाद से बचने की हिदायत दी । होली की अग्रिम बधाई देते हुए ग्रामीणों से सभी वर्गों के साथ हंसी खुशी से इसे मनाने की अपील की ।  बैठक में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र यादव के अलावा एसआई सोबरन सिंह , न्यामतपुर चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा,  एसआई सुरेश चंद्र शास्त्री,  एसआई रामचंद्र वर्मा,  प्रधान श्याम सिंह सेंगर,  बुद्ध सिंह यादव,  रामकरन यादव प्रधान प्रतिनिधि,  अजीत यादव,  धीरज विश्वकर्मा,  दुर्गाप्रसाद,  राजीव पांडेय,  रामहेत,  विवेक गुप्ता , मुन्ना सिंह,  रसीद खा,  इकवाल खा,  जमील खा , पिंटू , मोनू आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Recent posts