
उरई । अधिकारियों की लूटखसोट भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी पड़ने वाली है । मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह की ऐसी ही करतूत की वजह से स्वयंबर अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों ने खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग को जम कर खरी खोटी सुनाई । नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा और प्रमुख व्यापारी नेता डॉ दिलीप सेठ ने अगर स्थिति न सम्हाली होती तो व्यापारी इतने उग्र थे कि कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी ।
जिले के व्यापारी एक अर्से से अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह के शोषण को ले कर गुहार लगा रहे हैं । लेकिन पड़ोसी जनपद की, दबंग कौम की होने की वजह से उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो पा रही । लोकसभा चुनाव सिर पर आते ही सभी वर्गों को लुभाने के लिए भाजपा की ओर से ताबड़तोड़ उनके सम्मेलन कराये जा रहे हैं । मंगलवार को इस क्रम में बारी व्यापारियों की थी लेकिन अंदाजा नहीं था कि व्यापारी इस कदर भड़क जाएँगे । व्यापारियों के तेवर देख कर मंत्री को पसीना छूट गया ।
व्यापारियों ने कहा कि इतना शोषण और बेइज्जती तो उन्हे सपा के शासन में नहीं झेलनी पड़ी । भाजपा के नेता चुनाव में वोट मांगने आते हैं लेकिन आम दिनों में उनके दर्शन भी नहीं होते । ऐसी बेमुरौव्वत पार्टी को वे क्यों वोट दें । व्यापारियों के सवालों के आगे मंत्री जी की बोलती बंद रही । पूरा कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया ।






Leave a comment