उरई । कोंच में लाखों की चोरी का भंडाफोड़ हुआ तो पीड़ित परिवार दंग रह गया । पुलिस ने सूझबूझ से छानबीन न की होती तो इसका भेद कभी नहीं खुल सकता था । दरअसल चोरी करने वाला और कोई नहीं गृहस्वामी का ही बहिनोई था । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

कोंच में गत 3 मार्च को अमर अग्रवाल ने मुक़दमा दर्ज कराया था कि जब वे पत्नी और बच्चों सहित विवाह समारोह में शामिल होने झांसी गए थे उस दिन उनके घर से नकदी और जेवर चोरी हो गए । प्रतिष्ठित परिवार का मामला होने से पुलिस पर इस चोरी के खुलासे का भारी दबाब था । लेकिन लगभग एक सप्ताह में ही पुलिस ने इस वारदात का निचोड़ निकाल कर चोरी गए माल सहित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।

बहिनोई ने कूबूला

 

गुरुसराय निवासी विनय अग्रवाल अमर अग्रवाल का सगा बहिनोई है । उसे पक्का विश्वास था कि अपने साले के घर में हाथ साफ़ करेगा तो कोई उस पर शक नहीं करेगा ।  पकड़े जाने पर जब पुलिस ने उसे टाइट किया तो उसने सच्चाई उगल दी । उसने बताया कि उसे पता था कि उसका साला शादी में सपरिवार झांसी जाने वाला है जिसके कारण रात में घर सूना रहेगा ।  इसके बाद उसने घटना के दिन तसदीक़ करने के लिए अमर को  मोबायल से काल भी  किया । अमर ने जब यह बता दिया कि वह झांसी में है और घर में ताला लगा है तो वह निश्चिंत हो गया और उसके घर में घुस गया । उसके पास से 640 ग्राम सोने के और 883 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए । खास बात यह है कि उसके कब्जे से 4 लाख 60 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई जबकि इन्कम टैक्स के डर से  अमर अग्रवाल ने केवल 1 लाख 25 हजार की नकदी चोरी बताई थी ।

एस पी ने थपथपायी पीठ

 

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने इस खुलासे के लिए कोंच के इंस्पेक्टर ललितेश कुमार त्रिपाठी और सर्विलान्स प्रभारी महेश दुबे व उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल की ओर से 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की ।

Leave a comment

Recent posts