
उरई। आटा थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बालिका के साथ मोटर साइकिल सवार दरिंदों ने खेत में ले जा कर गैंग रेप किया । मासूम की हालत बिगड़ने पर दरिंदे भाग निकले । बाद में किसी तरह बालिका ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे । उन्होने दरिंदों का पता लगा कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश आटा पुलिस को दिये हैं ।
आटा थाना क्षेत्र के इटौरा में मंगलवार की रात कुसमरा निवासी विजय सिंह की पुत्री का विवाह समारोह हीरा रानी गेस्ट हाउस में आयोजित था । इस दौरान गेस्ट हाउस के पड़ोस की बस्ती के कुछ बच्चे खाना खाने के लिए गेस्ट हाउस में घुस आए । इसी बीच मोटर साइकिल से 2 अज्ञात लोग पहुंचे और उनमें से 2 बच्चों को फुसला कर अपने साथ ले गए । इन्ही में पीड़ित बालिका थी । दोनों ने मोटर साइकिल दूर ले जा कर सुनसान जगह रोक दी और बालिका को खेत में घसीट ले गए जहाँ उसके साथ रेप किया । जब उसकी हालत नाजुक हो गई तो वे उसे छोड़ कर भाग निकले ।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी की ताकि दरिंदों की पहचान हो सके । उन्होने उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा और प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद को घटना की गंभीरता को देखते हुए इस दुष्कृत्य को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये ।






Leave a comment