
उरई । पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी के आवास का नीला झंडा उतर जाने से उनके अगले राजनीतिक कदम को ले कर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम हो गया हालांकि इसके पीछे सनसनीखेज अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए अनुरागी ने जालौन टाइम्स से कहा कि चुनावी आचार संहिता के कारण पार्टी कार्यालय का भी ध्वज उतर गया है जिसकी वजह से उन्हे भी झंडा उतारना पड़ा । अन्य सवालों पर सस्पेंस बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि अभी बाहर होने की वजह से वे ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं । लौटते ही सभी पत्रकार मित्रों से खुल कर चर्चा होगी ।






Leave a comment