उरई । तेजतर्रार युवा नेता सिद्धार्थ पाण्डेय को कांग्रेस सेवादल की सोशल मीडिया अभियान समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है । मूल रूप से आटा कस्बे के रहने वाले सिद्धार्थ ने हाल में कुशल संगठनकर्ता की मजबूत छवि बनायी है । इसे देखते हुए नए दायित्व में भूमिका को ले कर कांग्रेस के लोग उनसे बड़ी उम्मीद सँजोये हैं ।
ध्यान रहे कि सिद्धार्थ ने 2008 में राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा प्रभारी के रूप में राजनीतिक शुरुआत की थी और उन्हे जल्द ही संभावनाशील नेता के बतौर देखा जाने लगा था ।






Leave a comment