
माधौगढ़-उरई । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अपनी व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी के चलते डीआईजी ने सर्किल का दौरा कर अपने मातहतों को दिशा-निर्देश दिए। रामपुरा थाना का निरीक्षण कर मध्यप्रदेश और इटावा की सीमा पर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए।
अवैध शराब पर कड़ी निगहबानी
झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष बघेल ने लोकसभा चुनाव को लेकर माधौगढ़ सर्किल में तूफानी दौरा किया। रामपुरा थाना का निरीक्षण करते हुए ऊमरी,जगम्मनपुर और सिद्धपुरा चौकी के प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब पर कड़ी निगरानी रखी जाए। पुलिस वॉलिंटियर को सक्रिय किया जाए ताकि उनके माध्यम से पुलिस को सही और सटीक सूचना प्राप्त हो सके। सोशल मीडिया पर भी उनके माध्यम से बारीकी से नजर रखी जाए। पुलिस भी ग्रुप पर नजर रखे। कहीं भी अराजक तत्वों की स्थिति की भनक लगे तो पुलिस तत्काल उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

पुलिस के बारे में लोगों से लिया फीडबैक
चुनाव को लेकर निर्देश दिए आमजन भय मुक्त होकर चुनाव में अपना वोट डाल सके,पुलिस इस तरीके का माहौल बनाएं ताकि लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके। रामपुरा थाना का निरीक्षण करने के बाद में डीआईजी ने मिहोनी गांव में जन चौपाल लगाई जिसमें उन्होंने लोगों से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सवाल पूछे। आम जनता ने माधवगढ़ पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है। इसके साथ ही कोतवाल रामसहाय की आमजनता से मिलनसार छवि और न्याय दिलाने की शैली से किसी को कोई तकलीफ नहीं है। मिहोनी में डीआईजी ने बूथ संख्या 145 का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान सीओ गिरीश कुमार,कोतवाल रामसहाय,ग्राम प्रधान मिहोनी विनोद कुमार सिंह सहित गांव के लोग उपस्थित थे।
सीओ और कोतवाल की तारीफ कर थपथपाई पीठ
ईमानदार छवि और निष्पक्ष शैली को लेकर आम जन में अपनी पहचान बना चुके सीओ गिरीश कुमार की तारीफ डीआईजी सुभाष बघेल ने भी की तो उनकी कार्यप्रणाली को और बल मिल गया। डीआईजी ने सीओ की विभागीय जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन करने और कानून व्यवस्था पर बेहतर पकड़ को रखने पर पीठ थपथपाई तो कोतवाल रामसहाय की गोपालपुरा में मूर्ति तोड़ने की घटना को गंभीरता और सूझबूझ से निपटाने को लेकर प्रशंसा की। इसके साथ ही चुनाव को लेकर डीआईजी द्वारा स्वयं तैयार किये गए प्रारूप के निर्देशों पर बने चुनावी रजिस्टर की जांच पर भी कोतवाल को बेहतर तरीके से मेंटेन करने पर तारीफ मिली।






Leave a comment