
उरई । गुरुवार की शाम कोंच रोड पर कोचिंग पढ़ाने जा रहे शिक्षक को लकड़ी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई ।
नया पाठकपुरा मैकनिक नगर निवासी प्रताप यादव ( 47 वर्ष ) पुत्र सरजू यादव शाम को कोचिंग पढ़ाने के लिए निकले थे । रास्ते में उनको कोंच रोड पर गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास सड़क पार करते समय उक्त ट्रैक्टर ने कुचल दिया । खबर पा कर मौके पर पहुँचे बस स्टैंड चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित ने भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया । इस बीच नाजुक हालत में घायल शिक्षक प्रताप को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उन्होने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।






Leave a comment