
कानपुर| आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में एड़ीजी ज़ोन प्रेमप्रकाश शुक्रवार दोपहर थाना काकादेव क्षेत्र के अन्तर्गत आईटीआई पहुंचे और वहां उन्होंने अर्धसैनिक बलों के रुकने के स्थानों का निरीक्षण किया | एडीजी ने वहां मौजूद पीएसी बल से पूरी जानकारी ली| साथ ही सीओ स्वरूप नगर को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए |

सांप्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील होने के नाते शहर में होली के त्योहार पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए एडीजी ने बताया कि शहर के संवेदन व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी | साथ ही खुफिया भी अलर्ट रहेगी | होली के त्योहार में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे \त्योहार से पहले ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी |






Leave a comment