माधौगढ़-उरई । जमरेही सानी ग्राम के सरकारी उचित दर राशन विक्रेता शिव प्रकाश ने गांव की ही लड़की पर रजिस्टर के चार पन्ने फाड़ने और उनके साथ में गाली गलौज कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। गोहन थाना क्षेत्र के जमरेही सानी गांव में कोटेदार शिवप्रकाश ग्रामीणों को जब राशन का वितरण कर रहे थे। तभी गांव की निधि पुत्री आनंद राम ने अकारण ही कोटेदार के साथ में अभद्रता करनी शुरू कर दी,यही नहीं कोटेदार का आरोप है कि गाली गलौज करते हुए लड़की ने उनके रजिस्टर के चार पन्ने भी फाड़ दिए। जबकि राशन कार्ड लड़की की दादी के नाम है। लड़की जब उनके साथ अभद्रता कर रही थी तो उसका भाई भी मौजूद था। पूरी घटना की लिखित शिकायत कोटेदार ने थाना गोहन में की है।






Leave a comment