कोंच-उरई । असन्न लोकसभा के लिए आगामी 29 अप्रैल को होने बाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में ‘चुनाव पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता मेलाÓ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि वही देश तरक्की के उच्च आयाम प्राप्त कर सकता है जिसका गणतंत्र मजबूत हो और गणतंत्र तभी मजबूत हो सकता है जब इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए पहले खुद को जागरूक करना होगा और इसके बाद दूसरों को भी प्रेरित करना होगा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और आवश्यक रूप से अपना वोट डालने जाएं।

 

आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक व शिक्षणेत्तर स्टाफ के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियां, आशा बहुएं, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और प्रबंध तंत्र के लोगों ने सहभागिता की। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि जिले में तकरीबन बारह लाख वोटर हैं और पिछले रिकॉर्ड बताते हैं कि लगभग चार लाख लोग अपना वोट ही डालने नहीं जाते हैं जिसकी बजह से लोगों को अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि नहीं मिल पाता है। यही नहीं, वोट नहीं डाल कर वह जनप्रतिनिधि से सवाल करने का अपना हक भी खो बैठता है। उन्होंने लोगों से अपनी की कि मतदान दिवस पर टीवी स्क्रीन से चिपक कर बैठने के बजाए मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकारी का प्रयोग कर अपना नैतिक दायित्व निभाएं। इसके अलावा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवतप्रसाद पटेल ने बताया कि पूरे देश में मतदान के लिहाज से जिला जालौन को अव्वल बनाने के लिए सौ प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ‘स्वीप सोल्जर्सÓ की टीमें बनाई गई हैं और जिन्हें ‘टीम-29Ó का नाम दिया गया है। इन टीमों को अपना दायित्व अच्छी तरह निभाना है और मतदान के दिन हर घर के एक एक वोट पर नजर रखनी है कि वह पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपना वोट डाले। अव्वल आने बाली टीमों को चुनाव बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर डीएम के हाथों सम्मानित भी कराया जाएगा। संचालन रोहित राठौर ने किया। इस दौरान एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ शीशराम सिंह, बीडीओ सत्तीदीन, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, ब्रजबल्लभसिंह सेंगर, सरनामसिंह यादव, सीताराम प्रजापति, रामशंकर छानी, खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजयबहादुर सिंह, कोंच अजितकुमार, सीडीपीओ वंदना वर्मा, कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन वंदना वर्मा, केके सोनी, आशुतोष मिश्रा, ब्रजेन्द्र यादव, संजय सिंघाल, अनीता सोनी आदि मौजूद रहे।

 

 

छात्र छात्राओं ने जागरूकता को लेकर दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कुछ एक्ट तैयार किए गए थे। इनकी प्रस्तुतियों में नाटक, गीत और कविताएं इतनी प्रभावशाली रहीं कि वहां मौजूद लोग देर तक तालियां पीटते रहे। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने इन प्रस्तुतियों के लिए शीतल, प्रिंसी, गोल्डी, कपिल, प्रिंस, रूबी, कविता, सविता, रोहिणी, काजल, राघवेन्द्रसिंह, देव सोनी, अभ्यासी, मुस्कान, इशिता, यश, रिया, हिमानी, जुबेर, सागर, साकेत, छवि आदि को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया।

 

 

स्लोगन, कविता, गीत के लिए टॉप टेन होंगे सम्मानित

मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से गीत, कविता और स्लोगन भी आमंत्रित किए हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी डीवी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर गिरीशकुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आम लोग भी अपने स्लोगन, कविता या गीत उन्हें उनके व्हाट्सअप नंबर 8545909897 पर भेज सकते हैं। इन्हें अभियान में शामिल किया जाएगा और अच्छे स्लोगन, गीत या कविता के टॉप टेन लोगों को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मनित किया जाएगा।

 

Leave a comment

Recent posts