
कुठौंद- उरई । शनिवार को रोडवेज़ बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कस्वा कुठौन्द की नाहिली बम्बी पर रोडवेज ने आज बाइक सवार मुन्ना खान (46वर्ष) पुत्र रहीम खान को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार खन्दक में जा गिरा । वे उरई से कुठौंद जा रहे थे ।
उसे गम्भीर हालत में राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।






Leave a comment