
माधौगढ़-उरई । तहसील में मतदाताओं की समस्याओं और सूचनाओं के समाधान हेतु कॉल सेन्टर खोला गया है। उक्त संबंध में तहसीलदार कर्मवीर ने बताया कि कॉल सेन्टर पर निर्वाचन से संबंधित कोई भी समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो तुरंत ही काल सेन्टर पर शिकायत दर्ज कराने का काम करें। कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने में यदि कोई अराजकता फैलाने का काम कर रहा है, तो कॉल सेन्टर पर शिकायत दर्ज कराएं। तत्काल एक्शन लिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो उस पर उक्त माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त कॉल सेन्टर खोले जाने का मूल कारण है कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की समस्याओं का समाधान और शांति पूर्ण तरीके से मतदान करवाना है। उक्त कॉल सेन्टर का संचालन चौबीस घंटे रहेगा,निश्चित फ़ोन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति प्रशासन को सूचना उपलब्ध करा सकता है।






Leave a comment