माधौगढ़-उरई । कांग्रेस के नेताओं ने कार्यक्रम का नाम तो होली मिलन समारोह दिया था। लेकिन तरकश से तीर निकले तो सीधे भाजपा घेरने में लगे। कांग्रेस से घोषित प्रत्याशी बृजलाल खाबरी की मौजूदगी में रेढ़र के बस स्टेंड मैदान में कांग्रेस के दिग्गज आशू चतुर्वेदी,श्यामसुन्दर चौधरी,मैराज सिद्दकी,अमित पांडेय,सुरेंद्र भदौरिया,चित्रांगद,राहुल पांडेय,रामसिंह चौहान,सुभाष शाक्य ने भीड़ जुटाकर संदेश दिया कि लोकसभा चुनाव में हम किसी से कम नहीं हैं। एक सुर में नेतायों ने भाजपा पार्टी की नीतियों को जमकर घेरा। सर्जिकल स्ट्राइक को उचित बताया लेकिन 300 आतंकवादियों के मरने की बात पर संदेह होना जताया। कांग्रेस नेतायों ने भाजपा को हर मुद्दे पर विफल होना बताते हुए जमकर कोसा।

Leave a comment

Recent posts