
कोंच-उरई। सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित ‘चुनाव पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता मेलाÓ के दौरान बाल विकास एवं पुष्टïाहार विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें पुष्टïाहार से बने व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया था। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर एवं जिविनि भगवतप्रसाद पटेल ने न केवल इन व्यंजनों की सराहना की बल्कि उन्होंने स्वयं भी कुछ व्यंजन चखे।
आयोजित मेले में कोंच एवं नदीगांव ब्लॉकों की सैकड़ा भर से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियां मौजूद रहीं। इनके द्वारा पुष्टïाहार से बने व्यंजन बनाए। सीडीपीओ वंदना वर्मा ने बताया कि भोजन में विविधता लाने के लिए इस तरह के व्यंजन बनाए गए हैं ताकि लोग इनके बारे में भी जानें। उन्होंने बताया कि 8 से 22 मार्च तक चलने बाले पोषण पखवाड़े में हर आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। गर्भवती और धात्री महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, अनाज, अंकुरित अनाज, खट्टे फल, दूध-दही आदि खाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।






Leave a comment