
कुठौंद-उरई । एसडीएम भैरपाल सिंह ने शनिवार को बीहड़ पट्टी के गांव टिकरी व लोहई दिवारा का निरीक्षण किया । एसडीएम ने बताया कि उन्हे पता चला कि ये गांव दस्यु प्रभावित रहे हैं और यहां पंचायत चुनाव में मत पेटियां भी लूट ली गई थी जिसके चलते उन्होने निर्णय लिया कि इन गांव पर विशेष नजर रखनी है। ध्यान रहे कि टिकरी जेल में बंद पूर्व महिला डकैत कुसमा नाइन का गांव है ।
इसके तहत एसडीएम भैरपाल सिंह ने टिकरी और लोहई के मतदान बूथ का निरीक्षण किया । मतदान स्थल पर भवन निर्माण का निरीक्षण किया और पेयजल की व्यवस्था देखी । इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की और लोगो की समस्याएं सुनीं ।
एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की है कि ये क्षेत्र कभी दस्यु प्रभावित रहा होगा लेकिन अब बदलाव का समय है । हर व्यक्ति स्वतंत्र है । किसी भी ग्रामीण को किसी के दबाव में नही रहना है । उनकी गुजारिश है चुनाव में सब लोग मिलकर वोट प्रतिशत को 80%के ऊपर ले जाना है । किसी भी व्यक्ति से परेशानी हो तो पीड़ित उन्हे सीधे अवगत कराएं । उनका नम्बर ले लो । वे तत्काल मदद कराएंगे ।
गांव में किसी के द्वारा शराब वितरण कराया जा रहा है या अन्य प्रलोभन देकर चुनाव में माहौल बिगाड़ा जा रहा है तो उन्हे अवगत कराएं । तत्काल कार्यवाही की जायेगी और सूचित करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा । आप लोग इस चुनाव को त्योहार जैसा मनाएं और अधिक से अधिक मतदानकरें । इस दौरान प्रधान रामजी याज्ञिक से कहा कि आप बुजुर्गो से अधिक से अधिक मतदान करायेँ ।
बैठक में प्रधान रामजी याज्ञिक और ग्रामीणों ने एसडीएम को वचन दिया कि उनके गांव में अधिक से अधिक वोटिंग होगी और प्रतिशत में किसी से पीछे नही रहेंगे । इस मौके पर प्रधान रामजी याज्ञिक, हरचरण, जंटर सिंह, महेश, संतोष सिंह,कुंवर सिंह, मोहनलाल, शिवपूजन सिंह, अरविंद बनाफर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।






Leave a comment