माधौगढ़-उरई ।  लोकसभा चुनाव के तहत बनाए गए उड़न दस्ता टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर के गोपालपुरा रोड पर गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। चार पहिया वाहनों में सामान को चेक किया गया। किसी भी तरीके से अवैध सामान पैसा आदि मिलने पर जब्त करने का आदेश है।

उड़न दस्ता टीम में खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत और अजय प्रताप सिंह हैं,जो चुनाव के दौरान पूरी विधानसभा में सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चार पहिया वाहनों,दोपहिया वाहनों को चेक करने का अभियान चलाएंगे। किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts