कुठौंद –उरई । शुक्रवार की रात  खेत में दी गई लूट की खबर के पीछे शराबियों के बीच जूतम पैजार का मामला निकला । मामला रात 8 बजे का बताया गया है ।

विवरण के अनुसार शहबाजपुर निवासी नीतेश चतुर्वेदी पुत्र नरसिंह रात में अपने घर जा रहे थे । इस दौरान जब वे करतलापुर बम्बी के पास पहुंचे जहां शराब के नशे में नन्हे राजा निवासी डगरूपुरवा ,अखिलेश व उनके अज्ञात साथी ने उनके साथ बाइक की चाबी निकाल कर मारपीट कर दी । इसे ले कर डायल 100 को सूचना दी गई थी कि नीतीश रुपए और जंजीर लूट ले गए । जांच में लूट की बजाय मामला मारपीट का निकला । हदरुख चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपित अखिलेश को पकड़ लिया गया है ।

Leave a comment

Recent posts