
माधौगढ़ –उरई । गोहन में चौथे वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन राज पैलेस गेस्ट हाऊस में हुआ, जिसमें जनमानस ने बढ़ चढ़कर सत्संग का आनन्द प्राप्त किया ।
निरंकारी मिशन के आगरा की जोनल इंचार्ज बहिन कांता महेंद्रू ने बताया कि सबसे बड़ा धर्म मानवता का है और हमें जग में इस उजाले को फैलाना है। परमात्मा सर्वत्र है। निरंकारी मिशन भक्ति का सलीका सेवा सिमरन और सत्संग के रूप में बताते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा सुख अपने जीवन का लक्ष्य पा लेना है !

निरंकारी मिशन का उद्देश्य प्यार नम्रता और सहनशीलता फैलाना है। हम सभी को सतगरु से मानवता की सीख लेनी है । काम , क्रोध , लोभ , मोह को त्याग करना है और गृहस्थ जीवन में रहकर ही हमें भक्ति करनी है। निरंकारी मिशन का ज्ञान वही ज्ञान है जो श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया। आज वही ज्ञान सारी दुनिया को माता सुदीक्षा जी प्रदान कर रही है ! इस कार्यक्रम में कानपुर ,झाँसी ,कन्नौज , भिंड , फूफ, उरई , जालौन , इटावा , औरैया ,मैनपुरी आदि कई जिलों की संगतों ने समागम में पहुँच कर सतगरु से आशीर्वाद प्राप्त किया !
कानपुर से समागम में उपस्थित डॉ राज श्रीवास्तव ने अपने विचारों में कहा कि उन्हें संतों के बीच आकर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है जो कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी की रहमतों से ही प्राप्त हो सका ! अंत मे गोहन संगत की तरफ से सत्संग आयोजक नीलेन्द्र राजावत ने आये हुए सभी सन्त महापुरुषों का आभार प्रकट किया !






Leave a comment