जगम्मनपुर –उरई । शुक्रवार की रात रिटायर्ड दरोगा के घर चोर सीढ़ियाँ लगा कर घुस आए लेकिन घर के लोगों के जाग जाने से वे भाग निकले ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा लाखन सिंह यादव के घर बीती रात समय लगभग 11:30 बजे पांच-छह अज्ञात चोर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर घुस गए । उस समय घर के लोग बेसुध सो रहे थे ।
खटपट व चलने फिरने की आवाज सुनकर लाखन सिंह यादव की पुत्रवधू सुधा देवी पत्नी मनोज सिंह जाग गई। चोरों को देखकर उन्होने खेतों पर गए अपने पति को मोबाइल फोन से सूचना दी । साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए । नतीजतन चोर मकान की छत से कूदकर यमुना के किनारे बीहड़ की ओर भाग गए । हालांकि इस पूरे वाकयात में कोई अनहोनी नहीं हुई । मामले की सूचना रामपुरा थाने को दे दी गई है । जिसके बाद थानाध्यक्ष रामपुरा तथा पुलिस चौकी प्रभारी जगम्मनपुर मय हमराही सघन गश्त कर संभावित चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है ।






Leave a comment