माधौगढ़-उरई । रामपुरा थाना के जगम्मनपुर में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति के ऊपर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का इनाम घोषित कर दिया । जिसके बाद से माना जा रहा है कि रामपुरा पुलिस आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। विदित हो रविवार की सुबह पैसों के विवाद को लेकर अरुण शुक्ला उर्फ बबलू पुत्र पुत्तू लाल ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी ज्योति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। और मयकुल्हाड़ी मौके से फरार हो गया था । उसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया था और रामपुरा पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। उसके बाद से रामपुरा थाना अध्यक्ष बीपी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साबित हो गया की धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई उसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आज ₹5000 का इनाम घोषित कर दिया।






Leave a comment