
माधौगढ़-उरई । बंगरा रोड पर कैलोर के पास बाइक सवार को पीछे से आ रही इंडिका कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गया और गाड़ी पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया। कैलोर के पास राहुल पुत्र हंस कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ईटों थाना गोहन बंगरा की ओर से माधौगढ़ आ रहे थे के पीछे से इंडिका गाड़ी चला रहे आसाराम पांडे निवासी धगुवां लहार मध्य प्रदेश ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और सिर में चोट आ गई। वहीं बाइक पूरी तरीके से टूट गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और घायल का इलाज कराया।






Leave a comment