
उरई । एट थाना क्षेत्र में असलाह फैक्ट्री के संचालक को पुलिस ने दबोच लिया है । पुलिस कार्यालय में एस पी स्वामी प्रसाद ने यह जानकारी मीडिया को दी ।
आरोपित का नाम श्रीराम यादव बताया गया है जो बरसेसी थाना कोंच का निवासी है । उसकी निशानदेही पर बने और अधबने कई तमंचे , देशी राइफल और एक देशी 12 बोर बंदूक व कारतूस बरामद किए गए ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित को इन दिनों अराजक तत्वों से अचानक कई आर्डर मिले थे । आशंका है चुनाव में अशांति फैलाने के लिए वे अवैध असलहों का इस्तेमाल करने वाले थे ।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर एट के प्रभारी निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी और स्वाट प्रभारी सुदीश कुमार की पीठ थपथपायी ।






Leave a comment