उरई । कोटरा थाना क्षेत्र में बेतवा नहाने गए युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई ।
उरई के मोहल्ला शीतला माता निवासी जय सिंह तोमर का पुत्र सागर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सला घाट पर वेतबा में नहाने गया था । नदी में सागर का पैर गहरे में चला गया जिसके कारण वह डूब गया । काफी देर बाद उसके साथियों को पता चला तो वे बदहवास हो गए । पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है । नदी में शव की खोज जारी है ।






Leave a comment