
उरई । थाना कोतवाली कालपी क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित साईं मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चांदी का मुकुट, छत्र , नगदी सहित लगभग ₹300000 की चोरी कर रफूचक्कर हो गए ।
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह मंदिर के महंत एवं प्रबंधक कृष्ण दास पूजन आरती के बाद गेट का ताला बंद कर नीचे जाकर हॉल में कर्मचारियों सहित सो गए थे । रात में अज्ञात चोर मंदिर के दाहिनी तरफ के खेतों के तार काट कर अंदर घुस गए । उन्होंने पहले मेन गेट का ताला काटा । इसके बाद परिक्रमा वाले रास्ते से जाकर उन्होंने दाहिनी तरफ की शटर का ताला काट दिया जब फिर भी अंदर का लॉक नहीं खुला तो उन्होंने बगल की खिड़की की ग्रिल कटर से काट दी और अंदर प्रवेश कर गए जहाँ साईं बाबा की प्रतिमा के ऊपर के छत्र और दोनों दानपेटी उठा कर निकल गए । बाद में मंदिर के पीछे खेतों में ले जाकर उन्होंने उन दान पेटियां के ताला े और कुंदे कांट डाले और उनसे रुपए निकालकर रफूचक्कर हो गए ।

महंत ने बताया कि सुबह जागने पर जब उन्होंने मेन गेट का टूटा ताला और खुला गेट देखा तो उनके होश उड़ गए । आनन फानन उन्होंने मंदिर में अंदर जाकर देखा तो दोनों दान पेटियां, 5 किलो चांदी का छत्र, व चांदी का मुकुट गायब था । सूचना पर सीओ कालपी संजय शर्मा , कोतवाली प्रभारी कालपी सुधाकर मिश्रा व ज्ञानभारती चौकी प्रभारी ने आ कर मौके का निरीक्षण किया । अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश बहादुर सिंह भी बाद में घटना का जायजा लेने पहुँचा ।







Leave a comment