उरई । ललितपुर में पदस्थ अपर  मुख्य चिकित्साधिकारी के हाथी मंदिर के पास स्थित के सूने घर में घात लगा कर चोर लाखों रुपए का सामान बटोर ले गए ।

एसीएमओ ललितपुर के डालचंद्र अहिरवार मूल रूप से जिले के रहने वाले हैं । राजेन्द्र नगर में बालघर स्कूल के पास उनका घर है  जिसमें 2 किरायेदार रहते हैं । त्यौहार के कारण दोनों किरायेदार चले गए थे जिससे घर में कोई नहीं था ।  इसका फायदा उठा कर चोर रात में उनके घर में घुस आए और लाखों रुपए का चूना लगा गए \ सुबह जानकारी होने पर उन्होने पुलिस को सूचना दी \ पुलिस छानबीन कर रही है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts