उरई। कदौरा थाने क्षेत्र में रात को संदिग्ध हालत में एक युवक की उसके घर मौत हो गयी। मामला गैर इरादतन हत्या का बताया जा रहा है। घर आये एक रिश्तेदार को आरोपित किया गया है।
कदौरा थाने के कुंआ खेड़ा गाॅव में मंगलवार को आधीरात छोटेराजा उर्फ निर्भय (25 वर्ष)अपनी विधवा माॅं से पैसे की मांग को लेकर झगड़ा कर रहा था। जब वह माॅं को पीटने लगा तो बचाव में उसकी बहन माॅं से लिपट गयी फिर भी उसका गुस्सा नही थमा।
इस बीच छोटेराजा का ममेरा भाई कमलेश जो कि पांच दिन से उसी के घर में रूका था बह मौके पर आ गया और उसने छोटे राजा को रोकने की कोशित की जब छोटे राजा उससे भी भिड़ गया तो उसने छोटे राजा को डण्डा मार दिया। डण्डा इतनी जोर से लगा जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर मृतक के छोटे भाई का कहना है कि कमलेश ने कुल्हाड़ी चलाकर उसके भाई को मार डाला। कालपी के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा जांच के लिये मौके पर पहुंच गये थे। उन्होने कहा कि अभी छान-बीन की जा रही है।






Leave a comment