
उरई । मिहोनी केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने गुरुवार को माधौगढ़ ब्लाक के मिहोनी में रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होने चुनाव के समय खुराफात करने वाले तत्वों को कड़ा संदेश दिया ।
चुनावी सरगर्मी ज़ोर पकड़ने लगी है । केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल ने इस क्रम में जिले में डेरा जमा दिया है । माधौगढ़ तहसील के ग्राम मिहोनी में आज बल ने फ्लैग मार्च किया । उनके बूटों की धमक से इलाक़ा थर्रा उठा । सीआईएसएफ़ के एसआई जगत नारायण सिंह और कमल सिंह ने मार्च का नेतृत्व किया । ग्राम प्रधान वी पी सिंह भी साथ रहे ।






Leave a comment