* बहिनों ने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की
कोंच-उरई । होली की भैया दूज आज शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने घरों के दरबाजों पर दौज महारानी की पूजा की, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दौज की पूजा के साथ ही व्यवसायिक कार्य भी प्रारंभ हो गये हैं। बहिनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की और भाइयों ने भी बहिनों की रक्षा का वचन दिया। महिलाओं ने घरों के दरबाजों पर गोबर से दौज महारानी बनाईं और घर की अन्य महिला सदस्यों, बहुओं, बेटियों के साथ मिल कर दौज महारानी की पूजा की। पुरुषों के लिये यह पूजा देखना और इसकी कहानी सुनना सख्ती के साथ वर्जित है। बहिनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनका मुंह मीठा कराया और उनकी दीर्घायु की कामना की, भाइयों ने भी उन्हें उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन दिया। इसके साथ ही प्रतिष्ठान भी आज खुले और उनमें दौज की पूजा की गई और प्रसाद वितरित किया गया।






Leave a comment