कोंच-उरई । गुरुवार की रात कैलिया थाना क्षेत्र के गांव भेंपता में एक अधेड़ ने गृहकलह के चलते फंसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक भेंपता के रहने बाले रघुवीर वर्मा (48) पुत्र बसंतलाल की गांव में परचून की दुकान है। उसके चार बच्चे बाहर पानी पूड़ी का धंधा करते हैं। गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई थी। रात में जब घर के सभी लोग सो गए तो रघुवीर ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगा कर लटक गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।






Leave a comment