माधौगढ़-उरई । तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माधौगढ़ में विरिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइकें आपस में टकरा गई जिसमें एक बाइक सवार दशरथ (47)रामप्रसाद निवासी गोपालपुरा की मौत हो गईं जबकि दूसरी बाइक पर सवार जगत सिंह निवासी कुरोंती व घनश्याम वर्मा निवासी विनौरा कोंच गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सभी को अस्पताल लाया गया। जहां एक मृतक हो गया और गंभीर रूप से घायल दोनों को रेफर कर दिया गया। इंसपेक्टर बीके तिवारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।






Leave a comment