उरई । कोटरा थानेके सैदनगर में 21 वर्षीय युवती ने मायके में फाँसी पर झूल कर आत्म हत्या कर ली । मृतिका के ससुराल वालों को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने में आरोपित किया जा रहा है ।
जनपद जालौन के ग्राम सैदनगर निवासी देवीदयाल रजक की 21 वर्षीय पुत्री ज्योति ने शुक्रवार को अपने पिता के घर में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों के अनुसार मृतिका ज्योति का विवाह 1 वर्ष पहले मानस मणि निवासी मरगाया थाना कदौरा के साथ हुआ था जो उसके साथ आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को ले कर मारपीट करता था । ज्योति अपनी ससुराल से पिता के घर होली का त्योहार मनाने के लिए ग्राम सैद गर आई थी । घटना के समय ज्योति के माता पिता मजदूरी करने खेतों में गए थे। घर में अकेली ज्योति ने रस्सी से अपने गले में फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया । जब मृतका ज्योति के माता-पिता घर लौटे तो उसके फाँसी पर झूलते शव को देख उनके होश उड़ गए । आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका ज्योति के भाई ने अभी थाने में तहरीर नहीं दी है । उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस को ससुराली जनों के खिलाफ लिखित तहरीर देंगे ।






Leave a comment