नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने कैराना से पूर्व कैबिनेट मंत्री हुकुम सिंह की बेटी मृगांका का टिकट काट दिया । उनकी जगह गंगोह के विधायक प्रदीप चौधरी का नाम तय किया गया है ।

हुकुम सिंह के असामयिक निधन के कारण उप चुनाव कराया गया था जिसमें सहानुभूति लहर के वाबजूद मृगांका सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी  तबस्सुम के मुकाबले हार गई थीं ।

हुकुम सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राजनाथ से हुकुम सिंह के करीबी संबंध थे ।

राजनाथ सिंह ने मृगांका के टिकट के लिए वीटो लगा दिया था लेकिन उन्हे बेआबरू होना पड़ा ।

भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पाँचवी सूची जारी की । उत्तर प्रदेश से इसमें ३नाम हैं ।

कैराना से प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी बनाने के साथ नगीना से सांसद डॉ यशवंत और बुलंदशहर से भोला सिंह की उम्मीदवारी बहाल रखी गई है ।

खबर है कि मृगांका सिंह कांग्रेस से चुनाव मैदान में कूदने को तैयार हो रही हैं । वे कैराना में कांग्रेस के लिए ट्रम्प कार्ड बन सकती है ।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts