लखनऊ। बुंदेलखंड के अपने किले को बचाये रखने के लिए भाजपा पूरा जोर लगाये हुए है। हमीरपुर-महोबा के पूर्व सांसद रज्जू बुधौलिया को दो दिन पहले पार्टी में शामिल करके भाजपा ने प्रतिद्वंदियों को मनोवैज्ञानिक रूप से हतोत्साहित करने की कोशिश की थी।
इस क्रम में भाजपा अब इसी क्षेत्र से बसपा के सांसद रहे और राज्य सरकार के पूर्व स्थाई महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह के पार्टी में शामिल होने की घोषणा का मंच सजा रही है। बुंदेलखंड के अन्य संसदीय क्षेत्रों के गैर पार्टियों के कई और दिग्गज नेताओं से भी भाजपा का नेतृत्व संपर्क बनाये हुए है। सामाजिक समीकरण प्रतिकूल हो जाने के बावजूद मनोवैज्ञानिक हथियारों से बाजी को अपने पक्ष में बनाये रखने की उम्मीद भाजपा का नेतृत्व संजोये हुए है।






Leave a comment