कोंच-उरई । रविवार को नया पटेल नगर में दिनदहाड़े बाइक चोरों ने एक घर के बाहर रखी बाइक पार कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो बाइक स्वामी ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी। परवेज आलम पुत्र अलीम निवासी नया पटेल नगर कोंच ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि रविवार को उसकी बाइक सीडी डीलक्स नं. यूपी 92 क्यू 8905 घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर लगभग दो बजे जब वह घर से बाहर निकला तो उसकी बाइक नदारत थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उसने पुलिस को तहरीर दे दी।

 

Leave a comment

Recent posts