
- सुंदर कांड के बाद आयोजित हुआ सनाढ्य सभा का होली मिलन समारोह
-
बारसंघ ने भी मनाया होली मिलन
कोंच-उरई। विभिन्न संस्थाओं द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें लोग एक दूसरे को गुलाल लगा कर पर्व की बधाइयां दे रहे हैं। सनाढय सभा ने हाली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर बल दिया एवं विप्र समाज में व्याप्त उपजातीय संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर ब्राह्मïण समाज के व्यक्तियों के साथ साथ समूचे समाज के कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वïान किया। मुंसिफी परिसर में बारसंघ कोंच ने भी होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें विधायक मूलचंद्र निरंजन के अलावा पहुंचे अधिकारियों और वकीलों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और बार तथा बैंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने की बात कही।
रामकुंड स्थित सनाढ्य भवन पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इससे पूर्व सुंदर कांड के संगीतमय पाठ का भी आयोजन किया गया। सनाढय सभा के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। विप्र समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र का पूजन अर्चन कर उन्हें गुलाल चढाया और पुष्प अर्पित किए। अंत में गुझिया का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में सनाढ्य सभा के अलावा अन्य उपजातियों के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे। सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार, मंत्री मृदुल दांतरे, अनिल वैद, विज्ञान विशारद सीरौठिया, नरेन्द्र बसेडिय़ा, आनंद शर्मा, आखिल वैद, लक्ष्मण नगाइच, रामबाबू उदैनिया, नीरज दुवे, शेषकुमार नगाइच, केएन शुक्ला, अवधेश दीक्षित, सुरेन्द्र तिवारी, मनोज बुधौलिया, महेश सीरौठिया, अमित नगाइच, राम तिवारी, राजू मिश्रा, रामू नगाइच, रवीन्द्र पटसरिया, राघव मिश्रा, लक्ष्मीनारायण, कृष्णमुरारी, राहुल तिवारी, अवधेश, रमेश पचौरी, अरुण वाजपेयी, ओमप्रकाश उदैनिया, पुरुषोत्तम दांतरे, सुशील वैद, नंदकुमार तिवारी, पुष्करराज बूटौलिया, सीताराम गोस्वामी, अशोक दौंदेरिया, रामलखन शुक्ला, दिवीशचंद्र शुक्ला, अशोक चंसौलिया, महंत हरीदास शास्त्री सहित सैकड़ा भर से ज्यादा विप्रबंधु उपस्थित रहे। बारसंघ के होली मिलन समारोह में विधायक मूलचंद्र निरंजन, एसडीएम गुलाब सिंह और तहसीलदार कौशल कुमार भी पहुंचे और अधिवक्ताओं के साथ गुलाल उड़ाया और पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ खरे, एंल्डर्स कमेटी के सदस्य संतलाल अग्रवाल, विनोद निरंजन, संजीव गुर्जर, रामशरण कुशवाहा सहित तमाम अधिवक्त मौजूद रहे।






Leave a comment