कोंच-उरई । टैंपो में बैठी एक महिला के बैग से टप्पेबाजों ने चलती गाड़ी में साढे सत्रह हजार रुपए नकद तथा कुछ जेबर पार कर दिए। अपने साथ हुई इस वारदात की शिकायत महिला ने कोतवाली में की है जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच शनिवार को दबोचे गए एक ठग के एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के कई और बदमाश अभी भी पुलिस के राडार पर हैं जिनकी तलाश जारी है।
कस्बे के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी महिला पुष्पादेवी पत्नी राजकुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 19 मार्च को वह अपने पति के साथ इंदौर से लौटी थी। घर तक जाने के लिए वह टैंपो में बैठ गई। नई स्टेट बैंक से गहोई धर्मशाला के बीच किसी टप्पेबाज ने उसके बैग से साढे सत्रह हजार रुपए नकद तथा सात ग्राम सोने का रवा व दो जोड़ी बिछिया पार कर दिए। जब उसने घर पहुंच कर बैग खोला तो उसके हाथ पांव फूल गए। वह समझ गई कि टैंपो में किसी बदमाश ने उसके साथ टप्पेबाजी कर दी है। तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, शनिवार को एक टप्पेबाज की पब्लिक ने पिटाई करके पुलिस को सौंपा था जिसने पूछताछ में अपने गैंग के कुछ और सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताए थे और यह भी स्वीकार किया कि उसका गैंग इसी तरह से टप्पेबाजी करता है। मामला तब सामने आया जब कुछ दिन पूर्व एक महिला को बेबकूफ बना कर उक्त व्यक्ति ने ठगी की थी। शनिवार को रास्ते में जाते समय यकायक वह बदमाश सामने आ गया जिसे उस महिला ने उसे पहचान लिया था। इस तरह इलाकाई लोगों की भीड़ ने उसे पीट पाट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में कुछ नाम निकल कर सामने आए हैं जिनमें से एक को पुलिस ने रविवार उठाया है। पुलिस इन दोनों के सहारे गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।






Leave a comment