उरई। रविवार की रात जिले में अलग –अलग स्थानों पर ज़िंदगी से तंग 3 लोगों ने फांसी पर लटक कर आत्म हत्या कर ली । इनमें खुदकुशी के 2 मामले कदौरा थाना क्षेत्र के हैं ।
कस्बा कदौरा में बेरी रोड पर 75 वर्षीय लालाराम प्रजापति ने बीमारी से परेशान होने के कारण अपने कच्चे मकान में शहतीर से लटक कर आत्महत्या कर ली । सुबह पत्नी मुन्नी ने जब उनका झूलता शव देखा तो वह बदहवास हो गयी । बाद में पुलिस को सूचना दी गयी । हल्का इंचार्ज विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव सील करा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । 8 वर्ष पहले लालाराम की आंखों की रोशनी पूरी तरह ख़त्म हो गयी थी जिससे उसे नारकीय जीवन जीना पड़ रहा था ।
कदौरा थाना क्षेत्र में ही मरगाया में अपने खेत की रखवाली के दौरान परवल सिंह ( 55वर्ष ) रात में पेड़ पर फांसी का फंदा कस कर लटक गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
माधौगढ़ थाने के बंगरा ग्राम में वृद्ध किसान ने बीमारी और गरीबी से त्रस्त हो कर आत्महत्या कर ली । 60 वर्षीय जगदीश राठौर सुबह 4 बजे अपने खेत पर गया और वहीं बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा कस कर झूल गया ।






Leave a comment