माधौगढ़-उरई । थाना क्षेत्र के गांव मिझौना में फसल काटकर लौटे पति पत्नी में झगडा़ हो गया। परेशान महिला ने कमरे में जाकर धोती से फांसी लगा ली। शोरगुल सुन पहुंचे परिजनो ने घायल महिला को इलाज के लिए उरई ले जा रहे थे कि जालौन के पास महिला की मौत हो गई। मिझौना निवासी जितेंद्र रजक की पत्नी ववली 40 वर्ष खेत में खडी़ फसल काट कर घर लौटे। किसी वात को लेकर पति पत्नी में झगडा़ हो गया। पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। महिला ने कमरे में जाकर धोती से फांसी लगा ली। शोरगुल सुन परिवारीजनों ने महिला को फंदे से नीचे उतारा। महिला को परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि जालौन के पास महिला की मौत हो गई।






Leave a comment