उरई। लोकसभा चुनाव का लेकर सोमवार को जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण शिविर विकास भवन में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सैक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का गहनता पूर्वक अवलोकन कर लें। मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई, रोशनी, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प तथा मतदान स्थल तक आने-जाने के सुगम रास्ते को उनके द्वारा सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में किसी भी कमी को तत्काल दुरुस्त करायें, कोताही होने पर उन्हें बख्शा नही जायेगा। उन्होंने जोनल और सेक्टर मजिस्टेªटों को ईवीएम तथा वीवीपी पैड के बारे में पूर्ण जानकारी कर लेने के निर्देश दिये।
स्वीप संबंधी जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक नोडल अधिकारी बनाये गये है। उन्होने कहा कि मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक कर मतदान को शत-प्रतिशत तक पहुंचाने के लक्ष्य के लिए काम किया जाना चाहिए। गाड़ियों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन प्रदर्शित किये जायें।
पोस्टर, बैलेट पेपर के संबंध में उपकृषि निदेशक आरके तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवी पैड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसपी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।






Leave a comment