बांदा । बाँदा- चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मिर्जापुर के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के आ जाने से यहाँ की लड़ाई अब रोचक मोड़ पर पहुच गई है ! अब इंतज़ार है तो सिर्फ भाजपा से उम्मीदवार घोषित होने का ! जैसा कि वर्तमान परिदृश्य में प्रतीत हो रहा है गठबंधन से प्रत्याशी श्यामाचरण वैश्य समुदाय से आते हैं जो पूर्व में भी बाँदा से सांसद रहे है किन्तु वह दल बदल के खेल में माहिर है और यह जगजाहिर है कि उनकी निष्ठां पार्टी की सेवा में कम लोकसभा में किसी भी तरह पहुचना ज्यादा है !
अगर अंदरूनी सूत्रों की मानें तो सपा के कार्यकर्ता भी उनकी प्रत्याशी बनाये जाने से खुश नहीं हैं ! बाल कुमार पटेल जो कि सपा से टिकट न मिलने पर पाला बदलकर कांग्रेस से टिकट लेकर आये हैं, उनका सपा के कार्यकर्ताओं पर अच्छा ख़ासा प्रभाव है ! वह निश्चित ही गठबंधन के प्रत्याशी को नुकसान पहुचाएंगे ! जिससे भाजपा के लिए सीट निकालना काफी आसान दिखाई दे रहा है !
अन्य दलों के दावेदारों को देखने के बाद भाजपा का टिकट ब्राह्मण चेहरे को मिलता दिख रहा है ! अब दिलचस्प यह देखना होगा कि पार्टी क्या फिर से भैरों पर अपना भरोसा दिखायेगी या फिर किसी अन्य पर ! वैसे भाजपा से मात्र ३ ब्राह्मण प्रत्याशी के नाम चर्चा में है । पहला वर्तमान सांसद भैरों मिश्र का , दूसरा बाँदा बार के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू एडवोकेट तथा तीसरा नाम रमेश अवस्थी का है ! चूँकि रमेश अवस्थी का बाँदा – चित्रकूट लोकसभा में जनाधार शून्य है और पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की पसंद में नहीं है । साथ ही उन पर बाहरी होने का स्टीकर भी लगा है ! सिर्फ मीडिया में छाए रहने और बड़े नेताओं से सम्बन्ध उनकी दावेदारी का आधार है !
जीतू उनसे भारी प्रतीत होते हैं ! तो मुख्य मुकाबला भैरों और जीतू के बीच में होता दिखाई दे रहा है ! वैसे भी भाजपा ने प्रोपर बाँदा से किसी प्रत्याशी को लोकसभा का दावेदार एक लम्बे समय से नहीं बनाया है । अगर भाजपा बाँदा से किसी प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताती है तो अन्य दावेदार जो कि या तो बाहरी हैं या इस लोकसभा के दूसरे क्षेत्र के है उन पर भारी पड सकता है ! अंतत: ये तो तय है कि बाँदा – चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र 48 का चुनाव 2019 में अत्यंत रोमांचक होने वाला है ! देखना दिलचस्प होगा कि यहाँ की जनता किस प्रत्याशी को चुनकर लोकसभा भेजती है !






Leave a comment