उरई। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की चुनौतियों में अंतर्राज्यीय फैक्टर को नजरअंदाज नही किया जा सकता। इसलिए मध्य प्रदेश से लगी सीमा पर चुनाव प्रभावित करने वाले हर तरह के तत्वों की मिलकर निगरानी के लिए अधिकारी मुस्तैदी दिखा रहे हैं।
इस क्रम में माधौगढ़ तहसील की बंगरा नहर कोठी पर सोमवार को दोनों राज्यों के जालौन सहित सीमावर्ती जिलो के अधिकारियों ने मीटिंग की। बैठक में मध्य प्रदेश के लहार, दबोह तहसील और उत्तर प्रदेश के माधौगढ़ और कोंच तहसील के अधिकारी खास तौर से मौजूद रहे। जिनमें एसडीएम माधौगढ़ मनोज सागर, एसडीएम कोंच गुलाब सिंह, सीओ माधौगढ़ गिरीश कुमार सिंह, सीओ कोंच शीशराम सिंह, एसडीएम लहार इकबाल मुहम्मद, एसडीओपी लहार उपेंद्र दीक्षित, तहसीलदार मिहोना शिवशंकर गुर्जर, थानाध्यक्ष गोहन, माधौगढ़, रेंढ़र, लहार, दबोह, मिहोना सहित सभी बार्डर के थानेदार थे।
इसमें अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के वांछित अपराधियों की भी सूची और चैकिंग बेरियर के लिए निर्दिष्ट किये गये प्वाइंट के ब्यौरों का आदान-प्रदान किया। मौखिक रूप से संवेदनशीलता से जुड़े पहलुओं को एक-दूसरे को बताया। अपने-अपने उन क्षेत्रों के बारे में बताया जहां पर पिछले चुनावों में गड़बड़ियां हुईं थीं।






Leave a comment