
उरई। सदर कोतवाली में पदस्थ दीवान की अपने कमरे में खाना खाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी । पुलिस अधीक्षक स्वामीप्रसाद ने बताया कि मृतक पुलिस कर्मी का परिवार फर्रुखाबाद में रहता है जहां सूचना भिजवा दी गयी है ।
सदर कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार (55वर्ष) रविवार की रात 9 बजे कोतवाली से ड्यूटी पूरी करके पास में ही स्टेशन रोड स्थित अपने कमरे में चला गया । सुबह कमरे में उसका शव पड़ा होने की खबर मिली जिससे हड़कंप मच गया । पुलिस अधीक्षक स्वयं उसके कमरे पर पहुँच गए । उन्होने बताया कि मृतक दीवान के हाथ में खाने का कौर अटका हुआ था । जाहिर है कि उनको खाना खाते समय ही दौरा पड गया । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।






Leave a comment