उरई। राठ रोड स्थित संवासी वृद्धाश्रम में सोमवार को रंग पंचमी के उपलक्ष्य में होली मिलन का भावनापूर्ण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आत्मीयता और स्निग्धता का ऐसा संगम देखने को मिला कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे अतिथि व्हिवल हो उठे।
परंपरा संस्था के तत्वावधान में आयोजित किये गये इस समारोह में जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मां सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद संवासी वृद्धजनों ने अपर जिलाधिकारी के साथ गुलाल, अबीर और फूलों की होली खेली। माहौल ऐसा था कि वृद्धजनों को अपने नीरस जीवन में फिर रंगों का मजा लेने का मौका मिल गया।
परंपरा के अध्यक्ष व युवा चित्रकार रोहित विनायक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रसिद्ध भजन गायक नीरज पटेल ने सुंदर भजनों से वातावरण को सात्विकता से ओत-प्रोत कर दिया। बुंदेली फागें भी गाई गईं और इसके पश्चात बताशे खिलाकर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया।
इस अवसर पर चंदन अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, महाराज सिंह यादव प्रबंधक, शिवशंकर पाल, नबाव सिंह, संदीप कुमार, लवली, निर्मला, रामनरेश, सीता, सुखराम, करन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।






Leave a comment