माधौगढ़-उरई । जिले में एक ही दिन में आधा दर्जन लोगों की आत्महत्या की विचलित करने वाली खबरें सामने आयी हैं । नगर के लक्ष्मनपुरा में युवक मंगल(22)पुत्र साधु ने अज्ञात कारणों से अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर मे सिर्फ बूढ़े पिता के होने से मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक अविवाहित था,जिस कारण मानसिक रूप से परेशान था। प्राप्त जानकारी से पता चला कि वह पल्लेदारी का काम करता था। सुबह उसने टेंशन में शराब पीकर फांसी लगा ली। कोतवाल रामसहाय सिंह ने कहा कि घर मे किसी के न होने से मुहल्ले के लोगों ने आपसी सामंजस्य से युवक के घर के परेशानी को देखते हुए अंतिम संस्कार करा दिया है।






Leave a comment