उरई। स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर में सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में रंग पंचमी महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता और महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा. सुमंत गुप्ता और कविता रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलन से किया। इस अवसर पर डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य बंधुओं को होली के पावन अवसर पर सारे मतभेद भुलाकर समाज के उत्थान के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।
समारोह के मध्य उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य होने पर डा. दिलीप गुप्ता का सम्मान और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता और महिला जिलाध्यक्ष प्रीति बंसल ने संयुक्त रूप से की।
समारोह में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर कंथरिया ने कहा कि संपूर्ण वैश्य समाज एक बैनर के तले इकटठा होकर अपनी ताकत का एहसास कराये। जिस दल ने वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी देने में न्याय किया हो उसी को समर्थन देकर प्रोत्साहित किया जाये। बुंदेलखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रभारी बृजकिशोर गुप्ता सर्राफ ने भी विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर अनिल बहुगुणा अध्यक्ष नगर पालिका उरई, अमित गुप्ता कुठौंदा, अमित गुप्ता नसीरपुर, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज माहेश्वरी, डा. पवन मोदी, अंकुर गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता रानू, आकाश पहारिया, विवेक गुप्ता, रमाकांत गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।






Leave a comment