उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में टैंपो सवार महिला के जेवर उड़ाने की कोशिश करते टप्पेबाज को दूसरी सवारियों ने मौके पर देख लिया और उसे वहीं दबोचकर मारते हुए पुलिस बुला ली।
सोमवार को छोटी बिटटी पुत्री रामलखन कुठौंद से टैंपों में बैठकर अपने गांव शेखपुर अहीर जा रही थी। रास्ते में टैंपों में सवारी बनकर बैठे टप्पेबाज कासिम निवासी दलेलन नगर इटावा ने उस पर गिद्ध दृष्टि जमा दी और कुरौली के पास उसके बैग को पार करने की कोशिश की जिसमें जेवर रखे थे। तभी दूसरी सवारियों ने देख लिया जिससे हंगामा हो गया। सवारियों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली और 100 नंबर पर काल का पुलिस को बुला लिया। थाने में उससे कड़ाई से पूंछतांछ की जा रही है तांकि उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।

Leave a comment

Recent posts