उरई। कुठौंद क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को गौवंश लेकर जा रहे कंटेनर को पकड़ लिया। इस सिलसिले में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं। खबर पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गये थे। उन्होंने हंगामा करते हुए प्रभारी निरीक्षक से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से एक कंटेनर गौवंश भरकर निकल रहा है। जो कुठौंद क्षेत्र से होते हुए गुजरेगा। उन्होंने नहर कोठी के पास कंटेनर रोक लिया उसमें 20 सांड़ बधे हुए थे। जिन्हें मुक्त करा दिया गया है।
कंटेनर लेकर जा रहे पप्पू उर्फ मुहम्मद खान थाना सिविल लाइन्स थाना मुरादाबाद, नौशाद निवासी गगेरू थाना कंधला जिला शामिली और इस्लाम निवासी सागरपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।






Leave a comment