हमीरपुर। 41 साल पहले फायर स्टेशन हमीरपुर में बना था मगर आज तक मुख्य शमन अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुयी थी। किसी प्रकार काम चलाया जा रहा था। यहां राहुल पाल की अब तैनाती हुयी है। उन्होंने दमकल विभाग की कमान को संभालने के बाद पूरी टीम को सचेत करके अग्निकाण्डों से निपटने की तैयारी कर ली है क्योंकि गर्मी के महिने में जिले में आग की बड़ी संख्या में घटनायें होती हैं। 1977 में मुख्यालय में फायर स्टेशन की स्थापना हुयी थी तब से मुखिया का पद खाली चल रहा था। फायर स्टेशन में सबसे बड़ा पद मुख्य शमन अधिकारी का होता है मगर इसे जिले का दुर्भाग्य कहा जायेगा कि वर्षों से पद खाली रहने के बाद भी इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किये गये। अगस्त 2018 में मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल की तैनाती की गयी। इसके बाद वो कुंभ मेला ड्यूटी में चले गये। इलाहाबाद से आकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए पूरी तैयारी से डट गये है। सभी स्टेशनों में फायर टैंकर भेज दिये हैं। उनमें कन्ट्रोल रूम भी स्थापित है ताकि आग की सूचना मिलते ही तत्काल गाड़ियों को भेजा जा सके। उनके पास पर्याप्त स्टाफ है जो अग्निकांण्ड से निपटने के लिए पूरी तरह से एलर्ट है।

Leave a comment

Recent posts